आपदा प्रभावितों का ख्याल रखेगी सरकार : उप मुख्यमंत्री

पटना : उप मुख्यमंत्री-सह- प्रभारी मंत्री, पटना जिला  तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में स्थानीय ज्ञान भवन में आयोजित बाढ़ सहाय अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई |बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार अधिक वर्षापात् होने के कारण नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है,गंगा नदी, दरधा नदी एवं पुनपुन नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है| उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों की कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से आपदा प्रबंधन की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा कुशल प्रबंध किए गए हैं| पटना जिला प्रशासन ने कम्युनिटी किचेन, सुखा राशन, जी.आर. की राशि, राहत शिविरों में स्वास्थ्य सुविधाएं, कोरोना का टीकाकरण, पॉलिथीन सीट्स का वितरण, मानव एवं पशु दवाओं, पशु चारा की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबन्धों को संवेदनशीलता के साथ पूरा किया है|उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में फसल क्षति, गृह क्षति इत्यादि का आकलन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है,बैठक में जनप्रतिनिधियों के कुछ महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं, जिसे जिला प्रशासन पुन: समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करेगा|उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जिसने कोरोना से हुई मृत्यु के मामले में उनके आश्रितों को चार लाख रुपए की राशि देने का प्रावधान किया है,जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मृत्यु के मामले में अबतक किए गए भुगतान की भी समीक्षा की गई है, लगभग 700 मृतकों के अनुग्रह अनुदान की राशि दिया जाना शेष है|इन मृतकों के वाजिब आश्रितों की जांच के पश्चात् शीघ्र भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं|समीक्षा बैठक में पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, विधान पार्षद् एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार, विधान पार्षद् मो. गुलाम रसूल बलियावी, कुम्हरार  विधायक अरुण कुमार सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बख्तियारपुर के विधायकअनिरुद्ध कुमार, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र, दानापुर विधायक रीत लाल यादव, मसौढ़ी की विधायक श्रीमती रेखा देवी एवं फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास सहित पटना जिला से संबंधित अन्य विधायक एवं विधान पार्षद् उप विकास आयुक्त ऋची पांडे, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन सहित अन्य वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्य प्रमंडल के अभियंता सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे|

0Shares