पेपर लीक मामले को लेकर एनएसयूआई ने किया विरोध-प्रदर्शन

पटना : राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वान पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों छात्रों के साथ प्रदेशाध्यक्ष चुन्नू सिंह के नेतृत्व में राजभवन के पास प्रदर्शन करते हुए जेईई पेपर लीक मामले में जल्द जांच पूरी करवाने की  मांग की|छात्र संगठन एनएसयूआई की प्रमुख  मांग थी की इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में की जाए| प्रदर्शन के माध्यम से एनएसयूआई ने यह चिंता भी जताई है कि यदि इस मामले को जल्द नहीं सुलझाया गया  तो यह छात्र वर्ग में असंतोष की भावना पैदा करेगा,साथ ही पेपर लीक की इस घटना के बाद नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा करवाई गयीं बाकी परीक्षाएँ भी शक के घेरे में है| एनएसयूआई ने अपना रुख़ स्पष्ट करते हुए कहा है किए सीबीआई द्वारा दर्ज हुई शिकायत में जिनके नाम हैं उनके ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए| केंद्र सरकार की नाक के नीचे ऐसी घटना का होना मोदी कैबिनेट की एक और नाकाम सबूत है,एनएसयूआई ने दावा किया है कि इस पेपर लीक की सीधी ज़िम्मेदार मोदी सरकार ही है, नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी हाल ही में नवंबर 2017 में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित की गयी थी|प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के छात्रों को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरपतार कर कोतवाली थाना लाया गया, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सचिव सह बिहार प्रभारी रोशन लाल बिट्टू, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह, अरविन्द चैधरी, प्रशांत ओझा, निशांत सिंह, आदित्य शिल्टू, शाश्वत शेखर, मुकुल यादव, बिट्टू यादव, हरिओम कश्यप के अलावे बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे|

0Shares