भैंस के आगे बीन बजाकर NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना : बिहार NSUI के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह के नेतृत्व में यूजीसी द्वारा छात्र विरोधी फैसले के खिलाफ स्थानीय बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के प्रवेश द्वार पर भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया| UGC द्वारा लगातार आंदोलनरत छात्रों द्वारा परीक्षा को स्थगित करने की मांग को अनसुना किया गया,इससे समझा जा सकता है कि UGC भैंस की नींद में सोई हुई है, इसलिए बिहार NSUI ने सांकेतिक रूप से भैंस के आगे बीन बजा कर  UGC को जगाने का प्रयास किया है|प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने बिहारी प्रचलित कहावत भैंस के आगे बीन बजाओ भैंस करे पोगड़ाई का याद दिलाते हुए कहा कि UGC के साथ केंद्र और राज्य सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है|बिहार के साभी विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों को परीक्षा रद्द कर छात्रों को प्रोमोट करने के साथ ही सरकार को छात्रों के सभी तरह के फीस माफ करना चाहिए|कोरोना काल मे छात्रों पर आर्थिक संकट है,ऐसे में किसी तरह का शुल्क लेना उचित नहीं है|  NSUI के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत ओझा ने कहा कि सरकार छात्रों को प्रयोगशाला न समझे, छात्र देश एवं राज्य के भविष्य होते हैं,ऐसे में छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेद भाव नहीं होना चाहिए|इस दौरान बिहार प्रदेश महासचिव अरविंद चौधरी,बिहार प्रदेश सचिव आदित्य राज सिल्टू,पटना जिला सचिव विशाल कुमार,राहुल कुमार,सुमित सिंह, नीलेश, संतोष एवं नीरज के साथ कई सहित कई NSUI कार्यकर्ता उपस्थित थे|

0Shares