पांच सितंबर का दिन गुरु गौरव का दिन : उप मुख्यमंत्री

पटना : रोटरी पटना सिटी सम्राट के तत्वावधान में नेशन बिल्डर अवार्ड कार्यक्रम में देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 5 सितंबर का दिन गुरु गौरव का दिन है| प्रख्यात् विद्वान, दार्शनिक डॉ. राधाकृष्णन् की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में हमलोग मनाते हैं,उन्होंने दर्शन और अध्यात्म पर कई पुस्तकों की रचना की, उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है|उन्होंने कहा कि प्राचीन गुरु-शिष्य परंपरा से निकले महापुरुषों ने समाज निर्माण में अहम् भूमिका निभाई है,आज उस अनूठे प्राचीन गुरु-शिष्य परंपरा एवं गुरुकुल की अवधारणा को पुनर्स्थापित करना एक चुनौती है|उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार ने बेहतर शिक्षा और शिक्षण के माहौल के साथ समाज के कमजोर वर्गों के शैक्षणिक उत्थान के लिए कई बेहतरीन कदम उठाए हैं,तकनीकी शिक्षा, डिजिटल शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं|उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर आह्वान करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है| इस कार्यक्रम में नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित शिक्षकों से मुझे अपेक्षा है कि देश के नवनिर्माण में वे महत्वपूर्ण भूमिका  का निर्अवहन करेंगे| उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटरी पटना सिटी सम्राट ने समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के शैक्षणिक विकास, स्कूली बच्चों के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन के माध्यम से उनकी प्रतिभा में निखार लाने का सकारात्मक प्रयास किया है,निश्चित रूप से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की दिशा में संस्था का प्रयास सराहनीय है|कार्यक्रम के दौरान वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. सी.एस. चौधरी, रोटरी पटना सिटी सम्राट के प्रेसिडेंट सुधीर प्रभात, चेयरपर्सन श्रीमती सीमा बल्लभ, सचिव संजय कुमार सिन्हा, गोविंद चौधरी, राजेश कुमार,अनूप कुमार,मिथिलेश कुमार मंडल सहित रोटरी के अन्य प्रतिनिधि अवार्ड से सम्मानित शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे|

0Shares