मानव जीवन के लिए पर्यावरण बेहद जरूरी : तारकिशोर

पटना : उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने स्थानीय देशरत्न मार्ग स्थित अपने आवासीय परिसर में पौधारोपण किया, सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ पटना के तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षित और स्वस्थ मानव जीवन के लिए बेहतर पर्यावरण का होना बेहद जरूरी है| हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के दौरान इसे हम सभी ने महसूस भी किया है,उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ पटना के द्वारा पौधरोपण अभियान एक सराहनीय प्रयास है, खुशी की बात है कि लायंस क्लब द्वारा पौधारोपण के साथ-साथ गौरैया एवं अन्य पक्षियों के संरक्षण के प्रयास भी किए जा रहे हैं|उन्होंने कहा कि पर्यावरण और पशु-पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन में सामूहिक सामाजिक भागीदारी अत्यावश्यक है|गौरतलब है कि सामाजिक संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल (डिस्ट्रीक्ट 322E) ने गत वर्ष 2020-21 में बिहार सरकार के मिशन हरियाली के अंतर्गत मुफ़्त प्रदत्त लगभग दो लाख पौधारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया था| इस वर्ष भी लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 E के सभी क्लब बिहार सरकार के मिशन हरियाली के अंतर्गत लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं|इस अवसर पर लायंस क्लब पटना विशाल के अध्यक्ष लॉयन अनूप कुमार सहित लॉयन्स क्लब के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे|

0Shares