दानापुर और दीघा में हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन : रामभजन

दानापुर : जवान किसान मजदूर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र के माध्यम से दानापुर और दीघा इलाके में आमलोगों के द्वारा लॉकडाउन का सरेआम हो रहे उल्लंघन अविलंब रोकने के संबंध में आगाह करते हुए कहा की यदि सरकार और जिला प्रशासन इस उल्लंघन पर रोक नहीं लगाती है,तो कोरोना इलाका में भयंकर रूप ले सकता है|उन्होंने कहा की
कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देर से ही सही सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. लेकिन लॉकडाउन का असर दानापुर और दीघा के क्षेत्रों में दिखाई नहीं दे रहा है|दानापुर में सैकड़ों किराना और सब्जी मंडी सहित अन्य मंडियों का होलसेल दुकान है, सरकार ने सुबह 7 से 11 बजे तक दुकान खोलने के लिए छूट दे रखी है, साथ ही साथ सरकार का सख्त निर्देश है कि किसी भी कीमत पर लॉकडाउन का पालन किया जाए|भीड़ देखने से यह नहीं लगता है कि दानापुर और दीघा में लॉकडाउन लगा हुआ है,जबकि स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती हैं|

0Shares