कृषि मार्केटिंग पर किया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

पटना : आईसीटी की कृषि मार्केटिंग में उपयोगिता विषय पर 22 से 23 मार्च 2021दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बामेती निदेशक डॉ.जीतेन्द्र प्रसाद एवं रूपेश कुमार लोहानी उप निदेशक (सूचना तकनीक), बामेती द्वारा संयुक्त रूप से किया गय|प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 60 प्रखंड/सहायक तकनीकी प्रबंधकों ने भाग लिया|कार्यक्रम के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में सूचना तकनीक का उपयोग का कृषि बाजार को लाभकारी बनाकर किसानों को लाभ प्रदान कराने का है|इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने डिजिटल मार्केटिंग, राष्ट्रीय कृषि बाजार, एकमार्कनेट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रखंड/सहायक तकनीकी प्रबंधकों को दी,जो जिले के किसानों के साथ इस जानकारी को साझा करेंगे|इस कार्यक्रम में मैनेज हैदराबाद के पूर्व निदेशक मार्केटिंग प्रबंधन डाॅ. बी.के.पति ने कृषि बाजार के स्थिति पर विस्तृत रूप से प्रत्येक पहलुओं पर जानकारी प्रदान की, जिससे किसानों को अपने उत्पाद को बाजार में ले जाने से पहले किन-किन पहलुओं का ध्यान रखना चाहिए के बारे में जानकारी दीगई|राष्ट्रीय कृषि बाजार पर डाॅ.शैलेन्द्र मैनेज हैदराबाद ने कृषि के प्रत्येक उत्पाद, भारत के किन-किन प्रदेशों में किन-किन उत्पादों की मांग है, इससे संबंधित विभिन्न तकनीक, डिजिटल साधनों के बारे में जानकारी दी|मैनेज हैदराबाद के डाॅ.श्रीनिवास आचार्य ने कृषि बाजार में सूचना तकनीक की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी|

0Shares