आजीविका सवंर्द्धन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण किया गया प्रारंभ

पटना : स्थानीय बामेती परिसर में किसानों को आजीविका एवं उनका सवंर्द्धन के विषय पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 20 से 21जनवरी, 2021 को प्रारंभ किया गया जिसका उद्देश्य किसानों को स्वरोजगार एवं आजीविका के बढ़ावा देने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से 40 प्रशिक्षणार्थियों के रूप में आत्मा योजना अंतर्गत सहायक तकनीकी प्रबन्धक एवं प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक के साथ-साथ भूमि संरक्षण निदेशालय पटना के अंतर्गत जिलों में संचालित आजिविका के क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रम के प्रसारकर्मी ने भाग लिया|कार्यक्रम का उदघाटन निदेशक बामेती डाॅ. जितेन्द्र प्रसाद ने किया एवं कार्यक्रम का समन्वय शशिभूषण कुमार विधार्थी, उप निदेशक(प्रसार प्रबंधन) ने किया|निदेशक बामेती ने कहा कि बिहार एक कृृषि प्रधान राज्य है,कृृषि एवं कृृषि से समबद्ध क्षेत्रों में अपना मुख्य आय एंव जीविकोपार्जन का साधनहै|प्रगतिशील किसानों को आधुनिक तकनीकों को समावेश कराकर खेती करने पर जोर देना चाहिए जिससे किसानों के खर्च में कमी एवं नये तकनीकों के माध्यम से उत्पादन एंव उत्पादकता में वृृद्धि के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी|इसके लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना की भी जानकारी दी जायेगी एवं आत्मा योजना अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण, परिभ्रमण,किसान पाठशाला, किसान गोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से दिया जाता है इस पर विशेष बल देने की आवश्यकता है क्योकि सभी किसानों के पास एक समान खेती के लिए जमीन नहीं रहती है इसलिए जीविकोर्पाजन के लिए कई अन्य विकल्पों की आवश्यकता पड़ती है|ग्रामीण महिलाओं के सहभागिता एवं उनके ज्ञान कौशल को नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को दिया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षक के रूप में गणेशकुमार निदेशक भूमि संरक्षण कृषि, डाॅ.संजीव कुमार प्रधान,संजय गाॅधी डेयरी टेक्नोलाॅजी पटना, डाॅ.तनमय कुमार कोले उद्यान वैज्ञानिक आईसीएआर पटना, मो.ईस्माईल उप निदेशक पौधा संरक्षण मुख्यालय पटना,डाॅ.प्रमोद कुमार मिश्र, स्टेट कोऑर्डिनेटर आत्मा नोडल सेल बिहार,नीरज कुमार उप निदेशक पौधा संरक्षण बामेती,रूपेश कुमार लोहानी सूचना तकनीकी बामेती,नरेन्द्र मोहन उद्यान पदाधिकारी इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में भाग लेगें|

0Shares