अस्पतालों के कैंटीन में भोजन का प्रबंध जीविका दीदियों के माध्यम से करावें : नीतीश

पटना : मुख्य सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष ग्रामीण विकास विभाग ने जीविका से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया|ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरूगन डी.ने अपने प्रस्तुति में जीविका की उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वयं सहायता समूहों का गठन, समूह एवं संघों का सुदृढ़ीकरण, वित्तीय व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी|प्रस्तुतीकरण में जीविका समूह के द्वारा आजीविका के लिये किये जा रहे कार्यों, पशुधन गतिविधियाॅ, दुग्ध उत्पादन, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन तथा गैर कृषि आजीविका कार्य की जानकारी दी|प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के गठन से महिलाओं में जागृति आयी है,जीविका दीदियों के आर्थिक गतिविधियों से परिवार की आमदनी बढ़ी है|जीविका दीदियों द्वारा काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग, दुग्ध उत्पादन कार्य, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे कार्य बेहतर ढ़ंग से किये जा रहे हैं,छोटे उद्यम में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है|मुख्यमंत्री ने कहा कि दस लाख स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है,स्वयं सहायता समूह की संख्या को और बढ़ाते हुए महिलाओं को और प्रशिक्षित किया जाय,जिससे उनकी भागीदारी छोटे उद्यम में बढ़े|मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे वंचित परिवार जिन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें चिहिन्त कर सतत् जीविकोपार्जन योजना का लाभ दिलायें,नीरा के उपयोग को और बढ़ावा देने की जरूरत है,जीविका दीदियों को बीमा के लिये योजना बनायी जाय| सभी जिला अस्पतालों के कैंटीन में भोजन का प्रबंधन जीविका दीदियों के माध्यम से करावें|बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव द्वय मनीष कुमार वर्मा,अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित ग्रामीण विकास विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे|

0Shares