बाजार समिति में खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडार : प्रेम कुमार

पटना : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से लाॅकडाउन होने के कारण राज्य में खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता से संबंधित दैनिक समीक्षा कृषि निदेशक बिहार पटना के निर्देशन में की जा रही है,इसकी जानकारी देते हुए कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में इसके लिए राज्य के प्रमुख कृषि उत्पादन बाजार समिति (वि.) से प्रखंड कृषि पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी-सह-विशेष पदाधिकारी के माध्यम से राज्य में खाद्यान्न सामग्रियों की उपलब्धता संबंधी दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त की जाती है|तत्पश्चात बिहार राज्य कृषि विपणन पर्षद् (वि.), पटना के स्तर से कृषि विभाग को उपलब्ध कराया जाता है|मंत्री ने कहा कि राज्य के प्रमुख बाजार प्रांगणों में खाद्यान्न सामग्रियों चावल,गेंहूं, दाल,खाद्य तेल,फल,एवं सब्जी  का पर्याप्त भंडार है|

0Shares