दिल्ली में मची अफरातफरी का जिम्मेदार योगी आदित्यनाथ : सुशील सिंह

पटना : आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि संकट के इस घड़ी में, दिल्ली में जो अफरा-तफरी मची हुई है, उसका सीधा जिम्मेदार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है, किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि वे तरह की गंदी राजनीति करेंगे|उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कार्यालय से 26 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उत्तर प्रदेश शासन को निर्देश दिया कि कोरोना लॉकडाउन के दृष्टिगत प्रदेश के बॉर्डर पर आ रहे हैं अन्य राज्यों को पैदल मजदूरों व कर्मकारों के लिए मानवीय आधार पर विशेष व्यवस्था करें|उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव गृह,पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव परिवहन एवं  प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को निर्देशित किया कि मानवीय आधार पर ऐसे व्यक्तियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री पूरी सावधानी बरतते हुए इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का ब्यवस्था करें|मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के प्रेस विज्ञप्ति में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा कि सुशील मोदी को आश्वस्त किया कि बिहार राज्य जाने वाले से सभी व्यक्तियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा|आप पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि मानवीय आधार पर खाने-पीने की व्यवस्था करने के कारण की सूचना न्यूज़ चैनल और अखबारों के माध्यम से जो अफवाह फैली उससे दिल्ली के चारों  तरफ अफरातफरी मच गई|भ्रामक खबर सुनकर पंजाब, हरयाणा,राजस्थान में रह रहे गरीब मजदूर मीलों पैदल चलकर दिल्ली पहुंच गए और दिल्ली में हजारों लोगों   की भीड़ इकठा हो गई,जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो सकते हैं|उन्होंने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने जो लॉकडाउन का संदेश दिया था,उसकी हवा उनकी ही पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने निकाल दी है|उन्होंने कहा कि झारंखड, बंगाल,यूपी व बिहार समेत सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि चिंता करने की जरूरत नहीं है दिल्ली में रह रहा हर व्यक्ति मेरा अपना है,किसी को भूखे नहीं सोने देंगे|उन्होंने, 234 रैन बसेरा, 325 स्कूलों में रोजाना 4 लाख लोगों के खाने का इंतजाम किया है, 8 लाख बुजुर्गों, विकलांगों और विधवा पेंशन लाभार्थियों के खाते में 5-5 हजार रुपये भेज दिए है और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 5-5 हजार और भेजने का वादा किया है|

 

0Shares