केंद्र कर रही है स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित : रविशंकर

पटना : स्थानीय विद्यापति मार्ग स्थित गेट टुगेदर कॉन्फ्रेंस हॉल में बुद्धिजीवी विचार मंच द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का उद्धगाटन पटना साहिब सासंद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा किया गया|प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत उधमी,संस्थान,सहकारी समिति,स्वसेवा समूह (एसएचजी) और ट्रस्ट ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं,इस योजना के तहत ली गयी ऋण की राशि पर जितना ब्याज चुकाएंगे उससे अधिक राशि सब्सिडी के रूप में मिल जाएंगी|इसका उद्देश्य देश के सभी राज्यो में बेरोजगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें व्यापार करने और इस प्रकार स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है|योजना के तहत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा 10 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा 5 प्रतिशत तक निजी अंशदान आवयश्क है|कार्यकम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए जिला उधोग केंद्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है|आवेदन की जांच के बाद आवेदक को एक साक्षात्कार में शामिल होना होगा जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के फॉर्म निकटवर्ती क्षेत्र के बैंक में ऋण स्वीकृति के लिए भेज दिए जाएंगे|योजना के तहत युवाओं को औधोगिक कार्यो के लिए 25 लाख रुपये और सेवा कार्यो के लिए 10 लाख रुपये तक कि राशि दी जाएंगी|श्री प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच है हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना,हिंदुस्तान के आम नागरिकों को आगे बढ़ाना और हिंदुस्तान के आम नागरिकों के हाथों में गवर्नेस देना,इस देश में सुधार करना है बदलाव के लिये|

0Shares