ऐतिहासिक प्रेम कहानी है फिल्म लैला मजनू : अक्षरा

पटना : साई दीप फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘लैला मजनू’ इस वैलेंटाइन 7 फरवरी को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी,इसकी घोषणा स्थानीय होटल कासा पीकोला में आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्म के निर्माता राजकुमार आर पांडेय ने दी|फिल्म को लेकर चिंटू ने कहा कि फिल्‍म का निर्माण भव्‍य पैमाने पर हुआ है,इसकी एक झलक ट्रेलर में देख सकते हैं,उम्‍मीद है कि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी,क्‍योंकि य‍ह कहानी 1976 के लैला मजनू की नहीं,आज के लैला मजनू की है|उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवाओं को एक संदेश देती है कि हमारी तहजीब गंगा जमुनी है,इसे बरकरार रखना चाहिए|अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि फिल्म नए कांसेप्ट पर आधारित है,यह एक ऐतिहासिक कहानी है जो आज के अंदाज में फिल्माया गया है,इसमें मेरा किरदार एक मुस्लिम लड़की की है,जिसके लिए उसका प्रेमी धर्म बदलने को भी तैयार हो जाता है|इस वक्त एक डायलॉग है,जो मेरे दिल के बहुत करीब है- ‘किसी को बदल के चाहो वो चाहत नहीं, चाहत तो वो होती है जो जैसा है उसको उसी रूप में कबूल किया जाए’, ऐसे कई दमदार संवाद हैं,जो फिल्म का आकर्षण है|राजकुमार आर पांडेय ने कहा कि फिल्‍म की कहानी एक रिक्‍शा चलाने वाले मजनू की है,जिसके किरदार में चिंटू नजर आ रहे हैं,लैला के किरदार में अक्षरा सिंह खूब जंच रही हैं|लम्बे समय बाद चिंटू और अक्षरा सिंह की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर 7 फरवरी से इस फिल्म के माध्यम से नज़र आने वाली है,फिल्म में एक आइटम नम्बर करती भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी भी नज़र आएंगी|फिल्म ‘लैला मजनू’ के निर्माता राजकुमार आर पांडे और निर्देशक महमूद आलम हैं,कहानी भी महमूद की है,पटकथा एस के चौहान ने लिखी है,संगीतकार राजकुमार आर पांडे व प्रमोद गुप्ता का है|

0Shares