बीज उत्पादन हेतु बनाई जा रही बीज पॉलिसी : प्रेम कुमार

कुदरा/रोहतास : बिहार राज्य बीज निगम कुदरा इकाई द्वारा बीज समागम का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन  डॉ.प्रेम कुमार द्वारा किया गया|अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि राज्य को शीघ्र ही बीज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, राज्य में बीज उत्पादन,प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग के लिए शीघ्र ही एक बीज पॉलिसी बनाई जाएगी जिसका ड्राफ्ट तैयार हो गया है|अभी राज्य की कुल आवश्यकता का लगभग 20 प्रतिशत बीज ही राज्य के अंदर उत्पादित होता है, शेष 80 प्रतिशत बीज अन्य राज्यों से आता है|राज्य में बीज उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी बीज उत्पादक किसानों को भी प्रोत्साहित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है|इसी उद्देश्य से कुदरा स्थित बीज प्रसंस्करण इकाई परिसर में पूरे राज्य के बीज उत्पादक किसानों को बुलाकर उनके साथ विस्तार से चर्चा की गई है|मंत्री ने कहा कि बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु आधुनिकतम बीज प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जा रही है,बेहतर ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग की व्यवस्था की गई है|किसानों को पारदर्शी तरीके से बीज उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से बीज वितरण की व्यवस्था पिछले वर्ष से ही प्रारंभ कर दी गई है|सरकार का प्रयास है कि आने वाले दिनों में राज्य के किसानों के लिए राज्य के अंदर उत्पादित बीज कम से कम मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराया जाए ताकि उत्पादन को बढ़ाया जा सके साथ ही खेती के लागत मूल्य को कम किया जा सके|बीज उत्पादन के प्रति किसानों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मोटिवेशनल स्पीकर  हिमिस मदान द्वारा बीज उत्पादन से जुड़कर अपने सपने को पूरा करने के प्रति प्रेरित किया गया|कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक  बिहार राज्य बीज निगम-सह-कृषि निदेशक आदेश तितरमारे, जिला कृषि पदाधिकारी कैमूर, जिला कृषि पदाधिकारी रोहतास के साथ निगम के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर एवं अन्य जिलों के बीज उत्पादक किसान उपस्थित थे|

0Shares