कोसी नदी के बाढ़ से सुरक्षा पर हो रहा काम : मुख्यमंत्री

मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के जगदेव सलौता उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के अंतर्गत 7 कार्यों का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया|इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने जन समूहों से कहा कि इस कार्यक्रम में आपसबों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं|मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में काम संभालने के बाद हमारी प्रतिबद्धता इस बात की रही है कि न्याय के साथ विकास के पथ पर हमलोग आगे बढ़ते रहेंगे|न्याय के साथ विकास का मतलब हर इलाके का विकास और समाज के हर तबके का उत्थान है,हाशिए पर रह रहे लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं|समाज के सभी वर्गों अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं|उन्होंने कहा कि हम जब भी किसी योजना की शुरुआत करते हैं तो उसके बाद लोगों के बीच जाकर उसे जानने और समझने का भी काम करते हैं|उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में बाढ़ से 22 जिले प्रभावित हुए, वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी आयी, वर्ष 2016 में गंगा नदी के किनारे वाले जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी, वर्ष 2017 में फ्लैश फ्लड आया, वर्ष 2018 में सुखाड़ की स्थिति बनी,राज्य के 534 प्रखंडों में 280 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया|उन्होंने कहा कि इसी वर्ष जुलाई महीने में बाढ़ की स्थिति बनी जिस दौरान हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से इन क्षेत्रों का हमने दौरा भी किया,लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध करायी गयी थी|वर्ष 2019 में ही सुखाड़ की स्थिति बनी और सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी,उन्होंने कहा कि वर्षा की अनिरंतरता जलवायु परिवर्तन का एक परिणाम है|मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम के अनुकूल फसल चक्र अपनाए जाने को भी जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत शामिल किया गया है|उन्होंने कहा कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली प्राप्त हो रही है,बिजली का बेवजह दुरुपयोग न करें,जरुरत के हिसाब से उसका उपयोग करें|जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत सौर ऊर्जा के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि वही अक्षय ऊर्जा है,सभी सरकारी भवनों पर सोलर प्लेट लगाए जाएंगे|मुख्यमंत्री ने कहा कि कोसी नदी के रिंग बांध बनाने के तहत पश्चिमी कोसी तटबंध तथा कोसी नदी के बीच बसे लोगों को बाढ़ से सुरक्षा दिलाने पर काम हो रहा है,इसके तहत सिकरहट्टा-मंझारी निम्न बांध को परसौनी से महिसा ग्राम तक 4.60 किलोमीटर की लंबाई में विस्तारीकरण एवं तटबंध के ऊपर बिटूमिनस सड़क का निर्माण, 1500 मीटर की लंबाई में रिवेटमेंट कार्य को 48.82 करोड़ रुपए की लागत से मार्च 2021 तक पूर्ण करा लिया जाएगा|पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के अंतर्गत आज सात योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जिसकी लागत राशि 64.43 करोड़ रुपए है|उन्होंने कहा कि भूतही बलान के बांए तट को 6.61 किलोमीटर की लंबाई में विस्तारित करते हुए घोघराडीहा-निर्मली लिंक रोड तक जोड़ा जाएगा, जिस पर 48.43 करोड़ रूपये की लागत आएगी|इस विस्तारीकरण से फूलपरास एवं घोघरडीहा प्रखंड के 56 गांवों के लोगों को भूतही बलान के फ्लेश फ्लड से निजात मिल सकेगा|उन्होंने कहा कि जुलाई 2019 में भीषण बाढ़ के कारण कमला नदी का बांया तटबंध दो बिंदुओं पर एवं कमला नदी का दांया तटबंध छह बिंदुओं पर क्षतिग्रस्त हो गया था,जिसके ब्रीच क्लोजर, रिवेटमेंट कार्य एवं चिन्हित स्थलों पर सीट पाइल गाड़ने का कार्य किया जाएगा,इस पर 88.10 करोड़ रुपये की लागत आएगी| उन्होंने कहा कि कमला तटबंध भविष्य में क्षतिग्रस्त न हो इसके लिए सरकार दीर्घकालीन उपायों पर काम कर रही है,इसके लिए आईआईटी रूड़की द्वारा अध्ययन कराकर दीर्घकालीन योजना पर काम किया जायेगा|आईआईटी विशेषज्ञों द्वारा इस अध्ययन का प्रतिवेदन 31 मार्च 2020 तक समर्पित कर दिया जायेगा|मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 में आयी बाढ़ से झंझारपुर अंचल के अंतर्गत नरुवार गांव के 51 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए, इन सभी परिवारों के वास हेतु 5 डिसमील की दर से सरकारी जमीन उपलब्ध करायी गई है|सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु 0.12 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गई है, जिस पर शीघ्र ही सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा|कार्यक्रम को जल संसाधन मंत्री संजय झा, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, सांसद रामप्रीत मंडल, विधायक श्रीमती गुलजार देवी, विधायक रामप्रीत पासवान, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव कुमार हंस ने भी संबोधित किया|इस अवसर पर विधायक सुधांशु शेखर,विधान पार्षद राम लखन राम रमण,विधान पार्षद दिलीप चौधरी, संस्कृत शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती भारती मेहता,जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव कुमार हंस,मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा,दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे, दरभंगा प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह,जिलाधिकारी मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक,पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

0Shares