बीमा के माध्यम से किया जायेगा संपत्ति नुकसान का निबटारा : एस.सिद्धार्थ

पटना : नेशनल इंश्योरेन्स के आंचलिक कार्यालय सोन भवन में सामान्य बीमा कंपनियों के साथ भारत सरकार एवं बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई|बैठक में डाॅ.एस.सिद्धार्थ प्रधान सचिव वित्त विभाग,राहुल सिंह सचिव (व्यय) वित्त विभाग,संजय अग्रवाल परिवहन आयुक्त सह आयुक्त पटना प्रमंडल, भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं प्रभाग की निदेशक सुश्री मुदिता मिश्र तथा सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के उच्च पदाधिकारियों ने भाग लिया|प्रधान सचिव, वित्त विभाग द्वारा सामान्य बीमा कंपनियों से आग्रह किया गया कि उनके द्वारा विगत माह पटना में आयी बाढ़ के कारण हुए नुकसान संबंधित दावों का निबटारा एक माह के अंदर किया जाय|नुकसान संबंधी मामलों का आकलन हर हाल में एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाय तथा इस कार्य के लिए समुचित संख्या में सर्वेयर्स नियुक्त किये जायें|आम जनता की सुविधा के लिए नोडल कंपनी नेशनल इंश्योरेन्स के द्वारा राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा काॅलोनी, सैदपुर, दानापुर एवं अधिक जल जमाव मामलों वाले अन्य क्षेत्रों में 13 नवम्बर से विशेष कैम्प लगाए जायेंगे|बीमा कंपनियों के द्वारा वाहन क्षति के दावा से संबंधित सभी आवश्यक आवेदन अनुलग्नकों सहित बीमा धारकों से प्राप्त कर जिला परिवहन कार्यालय पटना में जमा किए जायेंगे,संपूर्ण क्षति की स्थिति में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द किया जाएगा|
बीमा कंपनियों के आग्रह पर परिवहन आयुक्त द्वारा दो दिन के अंदर MSTC लिमिटेड तथा पटना के प्रमुख वाहन एवं वर्कशॅाप कंपनियों के साथ बैठक कर दावों के निष्पादन में आ रही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया|भारत सरकार से आयी निदेशक द्वारा एक माह के अंदर वाहन एवं अन्य प्रकार के संपतियों के नुकसान संबंधी दावों के निष्पादन का निदेश दिया गया|

0Shares