मुख्यमंत्री ने किया भारत के सबसे बड़े खादी मॉल का उद्घाटन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर नवनिर्मित भारतवर्ष के प्रथम एवं सबसे बड़े खादी मॉल का फीता काटकर उदघाट्न किया|उन्होंने मॉल में स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा अर्पित की,मॉल के विभिन्न तलों पर खादी निर्मित वस्त्र, हैंडिक्राफ्ट और मधुबनी पेंटिंग्स का भी उन्होंने अवलोकन किया|लोगों के उपयोग के सौंदर्य प्रसाधनों,फूड प्रोडक्ट्स, ग्रामोद्योग प्रोडक्ट्स एवं अन्य उपयोगी सामग्रियों को भी इस दौरान मुआयना किया|पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मॉल में हर तरह के सामान हैं,लोगों के द्वारा निर्मित सामान भी यहां उपलब्ध है,मुझे ऐसा लगता है कि यह काफी उपयोगी है जो बहुत ही लोकप्रिय होगा|मशीनों के द्वारा निर्मित वस्त्र के साथ-साथ हैंडमेड सामान भी उपलब्ध हैं,यहां उपलब्ध सामानों की क्वालिटी अच्छी है,इसका नाम खादी मॉल है लेकिन यह अपने आप में विशिष्ट है|मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की मांग के अनुरुप चीजों का निर्माण किया गया है,जिसका लोग उपयोग कर सकते हैं,लोग यहां के सामानों को पसंद करेंगे और इसकी खरीदारी करेंगे ऐसा मुझे उम्मीद है|इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्याम रजक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव उद्योग नर्मदेश्वर लाल, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा,अनुपम कुमार, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाला मुरुगन डी, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध निदेशक रविशंकर श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

0Shares