सुशासन बाबू को उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी : मांझी

सहरसा : सलखुआ में महागठबंधन प्रत्याशी तथा विकासशील इंसान पार्टी के वरिष्ट नेता दिनेश निषाद के पक्ष में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया|जनसभा को वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एवं महागठबंधन प्रत्याशी दिनेश निषाद ने संबोधित किया|जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि सिमरी-बख्तियारपुर में वीआईपी ने आजीवन समाज के लोगों के हक-अधिकार के लिए लड़ने वाले व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है|उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री सुशासन बाबू लॉ एंड आर्डर का दंभ भरते हैं परंतु  सहरसा तथा इसके आसपास के जिलों में हत्या और अपराध का सिलसिला चरम पर है|इस सरकार में जनता अपने जनप्रतिनिधि से डरकर जीवन जीने को मजबूर हैं|उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी बिहार में पिछड़े समाज को अधिकार दिलाकर उसकी तरक्की तथा उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है|सभा में  पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह उपचुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है,इस उपचुनाव में सुशासन बाबू की पोल खोलते हुए जनता उनको सबक सिखाकर आगामी 2020 के विधानसभा के लिए लिए स्पष्ट सन्देश देगी|उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश की जनता से शांति तथा चैन छीन लिया है,प्रदेश में अपराध ओर भय का माहौल व्याप्त है|

sikhayegi

0Shares