होटल मालिकों के साथ OYO कर रही है धोखाधड़ी : अनिल

पटना : होटल इंडस्‍ट्री की मशहूर कंपनी OYO द्वारा पटना के लगभग एक सौ होटल मालिकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है| इसको लेकर बिहार होटल एसोसिएशन के संयोजक अनिल कुमार के नेतृत्‍व में होटल मालिकों ने कंपनी के बोरिंग रोड स्थित मुख्‍य कार्यालय का घेराव करते हुए धरना दिया गया,एसोसिएशन ने OYO पर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है|बिहार होटल एसोसिएशन के संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि बुकिंग एजेंट देश में होटल मालिकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है, देशभर में होटल मालिकों के पैसे का गबन कर रही है|किसी का एक करोड़, तो किसी का 50 लाख रूपया रख लिया है,जब होटल का हिसाब करने की बात करते हैं,तो OYO की ओर से कहा जाता है कि अगले महीने हिसाब कर देंगे, लेकिन वो अगला महीना आता नहीं है|कुमार ने कहा कि OYO के ऑनर रितेश बहुत बड़ा फ्रॉड है,हमें पूर्ण विश्‍वास है कि यह कंपनी देशभर में धोखाधड़ी कर रही है|होटल मालिक उनके साथ अब करोबार नहीं करना चाहते हैं,इसलिए अपने पैसों का हिसाब मांगने आये, तो कंपनी के  लोगों ने बाउंसर बुलाकर हम लोगों के साथ धक्‍का-मुक्‍की किया|उन्‍होंने कहा कि हमलोग जब अपने पैसे का हिसाब करने आये तो पटना में OYO के  हेड अभिषेक अग्रवाल लगातार हमलोगों को धमकी दिलवा रहे हैं,जिससे हम होटल मालिक अपने साथ किसी भी अनहोनी से भयभीत हैं|

0Shares