पप्पू यादव ने लगाया जल पीड़ितों के लिए मेडिकल कैंप

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के अध्यक्ष पप्‍पू यादव ने पटना के जलजमाव वाले इलाकों में राहत कार्य के साथ कंकडबाग स्थित मलाही पकडी़ चौराहा के समीप मेगा मेडिकल कैम्प की शुरूआत किया|इस दौरान पप्‍पू यादव ने कहा कि वे गंभीर बीमारियों से किसी पीड़ित को मरने नहीं देंगे,इसलिए इस मेगा कैंप की शुरूआत की गई है|पप्पू यादव ने कहा कि इस मेगा कैंप में बेहतरीन डॉक्‍टरों की टीम के साथ इलाज की व्यवस्था होगी,साथ ही, गरीबों को  मुफ्त में दवा दी जाएगी|उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कंकडबाग और राजेंद्र नगर में जलजमाव की स्थिति है, उससे डेंगू, चिकनगुनिया, महामारी समेत अन्‍य बीमारियां फैलने की भी संभावना है| मेडिकल कैम्प में आईजीआईएमएस के डाक्टरों के अलावा पटना के अन्य निजी संस्थानों के डाक्टरों की भी सेवा ली जा रही है|उन्‍होंने  कहा कि पटना के विभिन्न मोहल्ले में मोबाइल एंबुलेंस के अलावा दुर्गा पूजा के बाद दिल्ली से डॉक्टरों की टीम प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर इलाज करेगी|यह मेगा कैम्प बिहार के प्रख्‍यात डॉ रितेश कुमार के नेतृत्व में चल रहा है जबकि व्यवस्था की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्याम सुंदर,महासचिव सह सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी,पार्टी के स्वास्थ्य प्रभारी राकेश कुमार पंडित उर्फ मुन्ना कर रहे हैं|इस मेगा कैम्प में मरीजों का इलाज एवं विभिन्न तरह की जांच डाक्टर अमरनाथ, डा चंदन, डाक्टर दिवाकर, डाक्टर संदीप,डाक्टर विनोद, डाक्टर राकेश के साथ सुधा कुमारी, पुष्पा कुमारी,  नूतन, पूजा देवी एवं संजय कुमार सहायक के मदद से किया जा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्याम सुंदर,  महासचिव सह सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी, महासचिव निरंजन कुमार, प्रदेश सचिव अवध किशोर यादव,  मनोज कुमार,  छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद, पटना जिला पूर्वी अध्यक्ष नवल किशोर यादव,  महानगर अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती ज्योति चंद्रवंशी, नूतन सिंह,  प्रियाराज सहित पार्टी के अन्य  नेतागण उपस्थित थे|

0Shares