मौसम असंतुलन से जनजीवन अस्त-ब्यस्त : नीरज कुमार

पटना : स्थानीय सूचना भवन परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान का शुभारंभ किया,इस अवसर पर मंत्री ने अपने से परिसर में पौधे लगाए|मंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यावरण-असंतुलन के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं|मंत्री ने पर्यावरण असंतुलन की भीषणता के विषय में बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भू-जल की बढ़ती कमी,बेहद गर्मी,वर्षा की अल्पता, मौसम असंतुलन के चिंताजनक परिणामों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है|इस दिशा में पहला कदम है अधिकाधिक पौधारोपण,वृक्ष रहेंगे तो हम रहेंगे,हम सबकों जल-जीवन-हरियाली अभियान को दैनिक जीवन में अपनाना होगा|सरकार के संकल्प को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग साकार करने हेतु अपने स्तर से अग्रसर है,लेकिन यह संकल्प जन-जन को अपनाना पड़ेगा तभी जल-जीवन बचेगा|इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी ने इको सखा (पर्यावरण संरक्षण संगठन) के तत्वावधान में  पौधारोपण अभियान में भाग लिया|इको सखा के संरक्षक सह निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग डाॅ.चन्द्रशेखर सिंह ने भी पौधा रोपन किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके|इस अवसर पर इको सखा के अध्यक्ष रवि भूषण सहाय ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि  वन-पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेने का समय है,पर्यावरण का कोई विकल्प नहीं है|

0Shares