अतिथि शिक्षकों ने किया शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव

पटना : बिहार राज उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेंद्र कुमार और उप संरक्षक बबन यादव के नेतृत्‍व में बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्‍णानंदन प्रसाद वर्मा के आवास का घेराव किया गया|मंत्री की ओर से वार्ता की पहल पर प्रदेश अध्‍यक्ष नागेंद्र कुमार के नेतृत्‍व संघ के पांच सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा से मुलाकात की और अपनी मांगों को रखा|वार्ता के दौरान मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्‍वासन दिया कि राज्‍य के सभी प्‍ल टू कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा 60 वर्ष नियमित करते हुए नियोजन में समायोजन कर सेवा में रहते हुए दक्षता परीक्षा का मौका प्रदान करने पर विचार करेंगे|शिक्षा मंत्री ने संघ को आश्‍वस्‍त किया है कि हमारे पास प्‍लस टू विद्यालय में विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक नियोजित हैं ही नहीं,इसलिए आपलोग सेवा में बने रहेंगे|शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव के दौरान वरीय नेता अजीत कुमार लोहिया,मोना यादव पुष्‍पा, कुमारी,अनुराधा,रविरंजन कुमार,रबिना शर्मा,दीपक कुमार,राहुल कुमार,खुशबू सिन्‍हा,माधुरी कुमारी,राघव जी,रूद्रनारयण यादव,मो.साजिद गफूर,मो.सकील अहमद,साबिर आलम, भूपेंद्र यादव,रवि कुमार मौजूद रहे|

0Shares