दोषियों के विरूद्ध करें शख्त कार्रवाई : राज्यपाल

पटना : मगध विश्वविद्यालय के अधीन स्नातक प्रथम वर्ष के अर्थशास्त्र एवं गणित विषय की परीक्षा के प्रश्न-पत्रों के लिक होने के मामले को महामहिम राज्यपाल लाल जी टंडन ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक जांच कराते हुए दोषियों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध शख्त कार्रवाई करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को कहा है|राज्यपाल ने कहा कि राज्य में परीक्षा हर हालत में कदाचारमुक्त आयोजित होनी चाहिए जिससे सुधार-प्रयासों को किसी भी तरह से क्षति नहीं पहुंचे|उन्होंने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डीपी तिवारी को मामले की सघन जांच कराते हुए दोषियों के विरूद्ध शख्त कार्रवाई करने को कहा है,जिससे यह कार्रवाई आगे एक सबक बने,जिससे कोई ऐसा दुःसाहस करने की हिम्मत न करे|

0Shares