दो अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य : श्रवण

पटना : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बिहार को दो अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है|   अबतक एक करोड़ 15 लाख लाभार्थियों में से 59 लाख लोगों को शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है|इसकी जानकारी स्थानीय सूचना भवन स्थित संवाद कक्ष में विभाग द्वारा आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मंत्री ने दिया|उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना   अंतर्गत प्रत्येक परिवार के बयस्क सदस्य को एक वित्तीय वर्ष में सौ दिनों का गायरंटीयुक्त रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है|मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना अंतर्गत 60 हजार रूपये सहायता दी जा रही है|एक जनवरी 1996 के पूर्व विभिन्न योजना से निर्मित आवास जो अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए निर्मित आवास जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है,उसके निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत तीन किस्तों में एक लाख बीस हजार रुपया सहायता राशि देने की   ब्यवस्था की गौ है|जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत अबतक 8,926 परिवारों का चयन किया गया है,इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का  का कार्य किया जा रहा है| एक अगस्त  से 10 अगस्त 2018 तक वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया,जिसके तहत लगभग 42 लाख 27 हजार वृक्ष राज्य में लगाए गए|   पुनः इस वर्ष एक अगस्त  से 10 अगस्त 2019 तक वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जायेगा|इसके     अलावे मंत्री ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का विस्तारपूर्वक चर्चा किया|इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे|

0Shares