देश में लोकतंत्र पर उत्पन्न हो गया है खतरा : रहमानी

पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटीअल्पसंख्यक विभाग की बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिये सदाकत आश्रम में संपन्न हुई,जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने की|बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री रहमानी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है,लोकसभा चुनाव के लिये बिहार की सभी 40 क्षेत्रों से कांग्रेस सहित महागठबंधन उम्मीदवार को विजयी बनाने का अल्पसंख्यक को संकल्प लेना है|रहमानी ने कहा कि 10 मार्च को सदाकत आश्रम में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा ‘मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान’ पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी की प्रशंसा देश में हो रही है|इस संगोष्ठी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जाबेद,पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.शकील अहमद,प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा.मदन मोहन झा,कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह,प्रदेश कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष डा.अखिलेश प्रसाद सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपने सुझाव दिये थे,रहमानी ने कहा कि हमें सोशल मीडिया का सहारा लेना चाहिये|प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं का योगदान किसी समुदाय से कम नहीं रहा है|उन्होंने कहा कि 1921 में सदाकत आश्रम में कांग्रेस मुख्यालय खोलने में मौलाना मजहरूल हक, डा.राजेन्द्र प्रसाद एवं अन्य नेताओं काअहम योगदान रहा है|बैठक को मो.नईम खान,अफजल खान,तौफिक आलम,अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी दास,मनीष यादव,फिरोज हसन,सिसिल शाह,शफदर साहेब,हीरा सिंह बग्गा एवं रजनीश कुमार उपस्थित थे|

1Shares