नगर पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण पूर्ण संपन्न

पटना : रोहतास जिलांतर्गत नगर पंचायत कोचस एवं वैशाली जिला के नगर पंचायत महुआ के गठन को लेकर रविवार 17 मार्च को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया|मतदान के दौरान दोनों कहीं से भी किसी अप्रिय घटना या चुनाव में किसी अनियमितता की सूचना राज्य चुनाव आयोग को समाचार प्रेषण तक नहीं मिली थी|इस चुनाव से संबंधित जानकारी राज्य चुनाव आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है|श्री राम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि कोचस नगर पंचायत के 16 वार्डों के लिए 20 एवं महुआ नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए 16 मतदान केंद्र बनाए गए थे,जहां क्रमशः 18219 एवं 17217 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया|कोचस नगर पंचायत के लिए 59 एवं महुआ नगर पंचायत के लिए 62 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा,कोचस में 65 प्रतिशत जबकि महुआ में 70 प्रतिशत मतदान किया गया|श्री राम ने कहा कि दोनों नगर पंचायत में मतगणना 19 मार्च को कराया जायेगा,जबकी निर्वाचित वार्ड पार्षदों को 22मार्च को शपथ ग्रहण करवाया जायेगा|

1Shares