दस दिसंबर से होगा इन्द्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन

पटना : भारत सरकार एवं बिहार सरकार के कला, संस्‍कृति युवा विभाग के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 10 से 13 दिसंबर 2018 तक भव्‍य सांस्‍कृतिक कार्यक्रम ‘इंद्रधनुष’ आयोजित की जायेगी|स्थानीय राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में लोकनृत्‍य,लोकगीत,हस्‍तशिल्‍प खान-पान मेला,पारंपरिक चित्रकला,लोकनाटक एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा|यह कार्यक्रम प्रत्‍येक दिन दोपहर 3 से 9 बजे रात्रि तक चलेगी, इसकी जानकारी संयुक्‍त प्रेस वार्ता में प्रोग्राम प्रभारी तापस सामंत रॉय, बिहार संगीत नाटक अकादमी के सचिव विनोद अनुपम, आशीष मिश्रा एवं मनोज बच्‍चन ने दी|आयोजक मंडल ने कहा कि इस आयोजन के दौरान पूर्वांचल सांस्‍कृतिक केंद्र कोलकाता,भारत सरकार के संस्‍कृति मंत्रालय, असम,बिहार,झारखंड,मणिपुर,उड़ीसा,सिक्किम,त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित राज्‍य अंडमान निकोबार द्वीप समूह आते हैं,जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य है राष्‍ट्रीय संस्‍कृति की एकता और अखडंता का विकास करना|‘इंद्रधनुष’ कार्यक्रम के भव्‍य शुभारंभ के बाद प्रथम दिन यूपी का फोक ग्रुप जयश्री राधे होली चारकुला, असम के पिंक बोरा एंड ग्रुप बीहू, ओडिशा के मा संतोषो गोतिपुआ, गोतिप्‍यू, पश्चिम बंगाल का ग्रुप बहुरूपिया रविंन्‍द्रनाथ, ओडिशा पुरी की ओर से शाही यात्रा रंगशाला का आयोजन किया जायेगा| इसके अलावा पटना से अभय सिन्‍हा के नेतृत्‍व में प्रांगण, हरकिृष्‍ण सिंह के नेतृत्‍व में संगीतम के अलावा आरा के मनोज कुमार सिंह और नीतू कुमारी नूतन भी अपनी प्रस्‍तुति देंगे|

2Shares