ट्रेनों में केटरिंग पॉलिसी का ऐलान

नई दिल्ली ,केंद्री केबिनेट ने यात्रियों कि सेहत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई पॉलिसी का ऐलान किया है |इस ऐलान के मुताबिक राजधानी ,शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के लिए नई केटरिंग पॉलिसी का ऐलान किया गया है ,इन ट्रेनों के २ घंटे से अधिक कि देरी पर नास्ता और खाना समय के मुताबिक दिया जाएगा |सरकार ने इस पॉलिसी के अंतर्गत यह ब्यवस्था भी किया है की वातानुकुलित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा के शुरुआत में वेलकॉम ड्रिंक दिया जाएगा |अब खाना ट्रेनों में नहीं बनेगे बल्कि डब्बा बंद खाना यात्रियों को दिया जाएगा |शुगर रोग से ग्रसित यात्रियों के लिए शुगर फ्री खाने की ब्यवस्था जोनल रेलवे के द्वारा किया जाएगा |यात्रियों को खाने-पिने में किसी भी तरह की  परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने नई केटरिंग पॉलिसी में मेनू को चार अलग-अलग जोन में बाँट दिया है ,हर जोन का अपना अलग- अलग मेनू होगा |हाल के दिनों में मीडिया में रेलवे के खान -पान से संबंधित रिपोर्ट से सबक लेते हुए मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान रेलवे के खान -पान ब्यवस्था को सुधारने  पर दिया है |सरकार का स्पष्ट कहना है कि यात्री को सिट सुरछित हो या ना हो परन्तु खाना हैजेनिक मिलना चाहिए |

0Shares

7 Comments on “ट्रेनों में केटरिंग पॉलिसी का ऐलान”

  1. ìåéä złożoną temat dostępną Dużą pracę|To nagraj to klejnot Więc cieszę się znalazłem to|Ty ojciec zdumiewające umiejętność do pisania atrakcyjna treść|To pismo na najwyższym poziomie zdobyłeś fresh obserwującego|Twój post był zarówno wnikliwy, jak i pięknie napisany|Jestem zdumiony by jak wiele au fait z tego posta|wykonujesz świetną pracę To rekord jest dowodem o tym} {https://kredytero.pl|kredytero.pl|kredyt|kredyty|kredyt online|kredyty online|kredyt przez internet|kredyty przez internet}!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *