संचालित की जायेगी दियारा विकास योजना : प्रेम कुमार

पटना : कृषि  मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार ने कहा कि वर्ष 2018-19 में राज्य के दियारा विकास योजना 1243.72 लाख रूपये की लागत से कार्यान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, यह योजना राज्य के कुल 30 जिलों बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णियां, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सारण, सिवान, गोपालगंज, गया, अरवल, नवादा, जहानाबाद, एवं औरंगाबाद में संचालित की जायेगी|मंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गोर्डस समूह की सब्जियां एवं मेलनस के शंकर किस्म के बीज वितरण कार्यक्रम चलाये जायेंगे,साथ ही, मटर की उन्नत,शंकर प्रभेद के बीज वितरण कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे| गोर्डस समूह की सब्जियां एवं मेलनस के शंकर बीज के क्रय पर किसानों को 50 प्रतिशत अधिकत्तम 8,000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से सहायता अनुदान आरटीजीएस,डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा| मटर की उन्नत,शंकर बीज के क्रय पर किसानों को मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकत्तम 7,000 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर आरटीजीएस,डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा| एक किसान को अधिकत्तम एक एकड़ क्षेत्र के लिए ही बीज उपलब्ध कराया जायेगा,किसानों को परवल के उन्नत किस्म के 4,000 हजार पौध प्रति हेक्टेयर अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जायेंगे| परवल पौध के क्रय पर मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकत्तम 24,000 रूपये किसानों को अनुदान दिया जायेगा| मंत्री डाॅ. कुमार ने कहा कि दियारा क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई सुविधा के विकास हेतु 100 फीट बोंरिग के लिए पीभीसी पाईप लागत का 50 प्रतिशत अधिकत्तम 9,000 रूपये प्रति यूनिट अनुदान दिया जायेगा, इस योजना का कार्यान्वयन कलस्टर में किया जायेगा| पीभीसी पाईप बोरिंग को सफलतापूर्वक चलने के उपरान्त किसानों को अनुदान का भुगतान आरटीजीएस,डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा| इस योजना के कार्यान्वयन से फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी साथ ही दियारा क्षेत्रों का विकास होगा, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी|

1Shares