कैंसर में जागरूकता है बेहद अहम : कैलाश खेर

पटना :  प्रसिद्द गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने स्थानीय बापू सभागार में अपने गानों पर पटनाइटस को झूमने को मजबूर कर दिया| मौका था बिहार एक विरासत कला एवं फिल्‍म महोत्‍सव 2018 के समापन समारोह के दौरान  ग्रामीण स्‍नेह फाउंडेशन द्वारा कैंसर पीडि़तों की मदद के लिए आयोजित म्‍यूजिक कंसर्ट का|कैलाश खेर ने अल्‍लाह के बंदे गाने से म्‍यूजिक शाम की शुरूआत की, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठा,उसके बाद उन्‍होंने सैंया, तेरी दीवानी, इश्‍क न इश्‍क हो आदि गानों से लोगों का मनोरंजन किया|इससे पहले  खेर ने कहा कि बिहार गुणियों और मनीषियों की धरती है, यहां कैंसर जैसे भयंकर बीमारी के खिलाफ ग्रामीण स्‍नेह फाउंडेशन जैसी संस्‍था द्वारा किया जा रहा नेक और पुण्‍य कार्य,सोने पर सुहागा जैसा है, कैंसर में जागरूकता बेहद अहम है,मैं लोगों को यहां  जागरूक करने आया हूं| उन्‍होंने कहा कि गंगा कुमार ने एक बड़ा बीड़ा उठाया है और इससे हमको जोड़ा है,इसलिए हम पटना वासियों के लिए गाने आये हैं, हम लाइव कंसर्ट के जरिये लोगों में जागरूकता लाने को प्रतिबद्ध हैं|श्री खेर ने कहा कि आप भी जानिये और अपने आस-पास के लोगों को भी जोड़िये जिससे इस बीमारी की जानकारी लेकर अपनी जिंदगी का बचाव कर सकें|गौरतलब है कि ग्रामीण स्‍नेह फाउंडेशन अपने कैंसर जागरूकता के अलावा अपने सामाजिक कार्य क्षेत्र के अंतर्गत ‘बिहार : एक विरासत’ के माध्‍यम से बिहार के लुप्‍त हो रह सांस्‍कृतिक, पारंपरिक एवं बिहार के विरासत को बढ़ावा देने के लिए विभिन्‍न सांस्‍कृतिक और जागरूकता अभियान चलाता रहा है|

2Shares