सरकार से लोगों का भरोसा उठा : पप्‍पू यादव

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने वैशाली बंद को पुर्णतः सफल बताते हुए कहा कि वैशाली  के जन्‍दाहा प्रखंड प्रमुख और रालोसपा नेता मनीष सहनी  की हत्‍या के खिलाफ पार्टी द्वारा वैशाली बंद सफल रहा|जन्‍दाहा में आयोजित प्रतिकार सभा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि सरकार पर से लोगों का भरोसा उठ गया है| पटना में पत्रकारों से वार्ता में उन्‍होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है, पुलिस और प्रशासन का भय समाप्‍त हो गया है|श्री यादव ने कहा कि राज्‍य में प्रतिदिन हत्‍या की दर्जनों घटनाएं हो रही हैं, अपहरण, लूट व बलात्‍कार के सैकड़ों मामले प्रतिदिन थानों में दर्ज हो रहे हैं|सत्‍ता के संरक्षण में देह व्‍यापार का धंधा हो रहा है,एनजीओ यौन प्रताड़ना के केंद्र बनते जा रहे हैं| मुजफ्फरपुर आश्रयगृह बलात्‍कार कांड ने साबित कर दिया है कि समाज सेवा के नाम सरकार से करोड़ों का अनुदान लेने वाली संस्‍थाएं लूट का अड्डा बनती जा रही हैं|गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी (लो) ने वैशाली के सभी बाजार को बंद कराया, महानार में बंद का नेतृत्‍व पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह एवं पार्टी के प्रदेश सचिव हरिनंद राय ने किया| इस दौरान शिवनाथ यादव, आनंद कुमार देव, पंकज कुमार सिंह, सूर्यनारायण सहनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे| जिला मुख्‍यालय पर बंद का नेतृत्‍व पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव मंजय लाल राय और जिलाध्‍यक्ष बैकुंठ साह ने किया| इस दौरान युवा अध्‍यक्ष चिंटू यादव, समीर कुमार उर्फ राजा यादव, गोलू सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव ब्रह्मदेव मुखिया ने मिलकर बंद को सफल बनाया |बंद के दौरान राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्‍पू यादव के साथ प्रदेश अध्‍यक्ष अखलाक अहमद, राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राष्‍ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू एवं अकबर अली परवेज उपस्थित थे |

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *