बीएसएसआर यूनियन ने सम्मेलन में अपनी मांगों को रखा

पटना : स्थानीय आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटीव्स यूनियन का तीन दिवसीय 49 वां  राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधियों द्वारा महासचिव और कोषाध्यक्ष के प्रतिवेदन पर बहस जारी रहा |सत्र में भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं बीएसएसआर यूनियन के पूर्व महासचिव और सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों के शुरुआती संघर्षों के शीर्ष नेता तथा ऍफ़ एम आर ए आई व आइकापेफ़ के पूर्व महासचिव का. ज्ञान शंकरमजुमदार ने सम्बोधित करते हुए वर्तमान की चुनौती और यूनियन के कार्यो  से सभी को अवगत कराया|उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा की वर्तमान में सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की जो प्रमुख मांग सरकार से है वो निम्नवत है- दवा के क्षेत्र में दवा पर ‘शून्य’ जीएसटी, वैधानिक कार्य नियमावली, नई तकनीक का प्रयोग कर कानूनी अधिकारों पर हमला एवं सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की सेवा को स्थाई के बदले ठेकाकरण को समाप्त करना है| बजट की प्रस्तावित ‘आयुष्मान’ भारत योजना और 31मार्च’18 को इस योजना को ‘एसियन डेवलपमेंट बैंक  के अधिकारी को इस योजना का निदेशक नियुक्त कर सरकार ने अपनी जन और मजदूर विरोधी मंसा को स्पष्ट कर दिया है | इस योजना के द्वारा स्वास्थ सेवाओं को निजी हाथ में सौंपकर दवा क्षेत्र को विदेशी कम्पनीयों को सौंप दिया जायेगा और दवा की आपूर्ति इंश्योरेंस कम्पनियों को दे दिया जायेगा,जिससे  दवा के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों का रोजगार समाप्त हो जायेगा|सम्मेलन में ऍफ़ एम आर ए आई के महासचिव का. शांतनु चटर्जी भी शामिल हुए,प्रतिनिधियों के बहस के बाद का.शांतनु चटर्जी ने अपने सम्बोधन में आज की चुनौती और संगठन की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा किया| इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू ) के अखिल भारतीय अध्यक्ष का.डॉ. के. हेमलता ने किया I का. हेमलता ने अपने उद्घाटन भाषण में अंतर्राष्ट्रीय पूंजी केआक्रमणकारी हमले और देश के मजदू वर्ग के सामने खड़ी चुनौतियों को विस्तार से रखते हुए देश में हर क्षेत्र की वर्तमान परिस्थिति और वर्तमान शासक के झूठे वादे औरप्रचार को रखा I उन्होंने देश की जनता के उपर महगाई, बेरोजगारी और उनके मौलिक अधिकारों पर आक्रामक हमले और सांप्रदायिक फासीवादी हमले के खिलाफ किसान मजदूर और जनता की एकता और संघर्ष का आहवान किया | उन्होंने बताया की वर्तमान परिस्थितियों का मुकाबला मजदूर आन्दोलन ही कर सकता है|बी एस आर यूनियन का यह 49 वां सम्मेलन बिहार और झारखंड के संयुक्त आन्दोलन की अगुवाई करे और इस जन विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष कर उन्हें शिकस्त देने में प्रभावी भूमिका निभाएगा|खुला सत्र को बिहार राज्य सीटू के महासचिव का. गणेश शंकर सिंह , झारखण्ड सीटू के महासचिव का. प्रकाश विप्लव, का. बख्शी, बिहार सीटू के का. अरुण कुमार मिश्र, किसान के राज्य सचिव का. ललन चौधरी, खेतिहर मजदुर यूनियन के राज्य सचिव का.भोला प्रसाद दिवाकर , बीड़ी मजदुर यूनियन के का. नरेश यादव , सफाई कर्मचारी यूनियन के का. शंकर शाह, स्वास्थ कर्मचारी यूनियन के महामंत्री विश्वनाथ सिंह, इंश्योरेंस के का. ओम प्रकाश, ट्रांसपोर्ट के का. राज कुमार झा, ऑटो चालक संघ के का. बिजली प्रसाद, डी वाई ऍफ़ आई के का. मनोज चौधरी एवं ऍफ़ एम आर आई के संयुक्त महामंत्री का. दीपक भट्टाचार्या ने सम्बोधित करते हुए सम्मेलन कीसफलता की बधाई दी.इस सम्मेलन में बिहार एवं झारखंड राज्य के सभी जिलों से दवा एवं 40 अन्य उद्योगों में कार्यरत 700 से अधिक सेल्स प्रमोशन कर्मचारी भाग ले रहे हैं,इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यूनियन के सचिव सह मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश ने पत्रकारों को दिया|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *