लालू यादव को मारने की साजिश : रामचंद्र पूर्वे

पटना : राष्ट्रीय  जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. रामचन्द्र पूर्वे ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को मारने की सुनियोजित साजिश की जा रही है| श्री प्रसाद को दिल्ली एम्स से रांची रिम्स भेजे जाने पर तीखा आक्रोश प्रकट करते हुए श्री पूर्वे ने कहा कि रिम्स के डाॅक्टरों ने जांच में पाया था कि लालू यादव का किडनी संक्रमण से प्रभावित हो गया है,रिम्स में किडनी के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है,इसलिए उन्हें रिम्स द्वारा बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया था| लेकिन दुर्भाग्यवश एम्स के डाॅक्टरों पर दबाव बनाकर लालू यादव को वापस रिम्स भेज दिया गया है,रिम्स के डाॅक्टरों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ घोषित कर दे जिससे उन्हें पुनः होटवार जेल भेजा जा सके|लालू यादव  को बीपी, सुगर, हार्ट एवं किडनी में संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियां है जो जानलेवा भी साबित हो सकती है, ऐसी स्थिति में उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा की नितांत आवश्यकता है| केन्द्र सरकार सुनियोजित साजिश के तहत इन्हें कैदी को दी जाने वाली बेहतर चिकित्सा सुविधा के मौलिक अधिकार से वंचित कर रही है|केन्द्र की सरकार यह जानती है कि लालू प्रसाद के रहते वह आने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल होने वाली है, इसलिए वह इन्हें अपने रास्ते से हटाने के लिए उन्हें मारने की साजिश कर रही है|श्री पूर्वे ने कहा कि यदि लालू प्रसाद को कुछ हुआ तो इसकी सारी जिम्मेवारी केन्द्र सरकार की होगी|

0Shares

37 Comments on “लालू यादव को मारने की साजिश : रामचंद्र पूर्वे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *