पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

कर्णाटक/एजेंसी : पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता पार्टी (एस) के सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने संकेत दिया है कि वह चुनावी राजनीति को अलविदा कह सकते हैं और 2019 में हासन से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे|श्री गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा वह व्हीलचेयर पर संसद भवन नहीं जाना चाहेंगे, वह इस पर लोगों और पार्टी से सुझाव लेंगे और अगर पार्टी के अन्य किसी सदस्य ने दिलचस्पी नहीं ली तो उनका पोता प्रजवाल हासन से चुनाव लड़ेगा।मुख्य सचिव रत्ना प्रभा के सेवा विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा सुश्री प्रभा को चुनाव के दौरान निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए अन्यथा उनकी पार्टी चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करायेगी|उन्होंने जद (एस) का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी छोड़ने वालों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिये, उनका एकमात्र उद्देश्य उनके पुत्र और जद (एस) प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी को फिर मुख्यमंत्री बनाना था|पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को जद (एस) कोई ज्यादा महत्व नहीं देगी, उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिना सरकार बनाना था चुनाव होने में अभी 45 दिन बाकी हैं और वह पूरे राज्य को दौरा करेंगे|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *