कर्णाटक विधानसभा चुनाव का एलान 12 मई को होंगे मतदान

नईदिल्ली/एजेंसी : भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण कर्णाटक विधानसभा चुनाव एक चरण में 12 मई को तथा मतगणना 15 मई को होगी|मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने 224 सीटों वाली कर्णाटक विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की आज घोषणा की, इसके साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है|चुनाव की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी की जाएगी तथा नामांकन पत्र 24 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को की जाएगी तथा नाम वापसी की आखिरी तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की गयी है| श्री रावत ने बताया कि इस चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा| विधानसभा की कुल 224 सीटों में 36 अनुसूचित जाति के लिए तथा 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, राज्य में कुल 4.96 करोड़ मतदाता हैं| राज्य में 56 हज़ार 696 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे जो पिछले चुनाव की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक हैं| भाजपा के साथ ही यह चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है, केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से कांग्रेस के हाथ से एक-एक करके राज्य निकलते जा  रही है, बड़े राज्यों में सिर्फ कर्णाटक में ही कांग्रेस की सरकार है| पिछले विधानसभा में कांग्रेस ने 122 सीटें जीत कर सत्ता पर कब्जा किया था, उसे 39 प्रतिशत मत मिले थे भाजपा को 43 तथा जनता दल सेक्युलर को 40 सीटें मिली थीं|

 

 

0Shares

35 Comments on “कर्णाटक विधानसभा चुनाव का एलान 12 मई को होंगे मतदान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *