जम्मू-कश्मीर के स्कूली छात्रों ने गृह मंत्री से मुलाकात की |

भारत दर्शन के दौरान राजनाथ से मिले जम्मू-कश्मीर के छात्र

नईदिल्ली/एजेंसी : भारत दर्शन यात्रा पर आये जम्मू-कश्मीर के 40 स्कूली छात्रों ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की तथा विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों के अपने अनुभव उनसे साझा किये|जम्मू क्षेत्र के दूर-दराज के इलाकों के 20 छात्रों तथा 20 छात्राओं को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सौजन्य से 19 जनवरी से 30 जनवरी तक के भारत दर्शन पर्यटन के तहत देश के विभिन्न ऐतिहासिक तथा अन्य महत्त्वपूर्ण स्थलों को अपनी आँखों से देखने और उनके बारे में जानने का मौका दिया जा रहा है|इसी क्रम में आज वे दिल्ली आये थे, बीएसएफ के एसडीजी राजेश रंजन भी छात्रों के साथ थे,उन्होंने बताय कि भारत दर्शन से छात्रों का दृष्टिकोण व्यापक हुआ है तथा उन्हें देश की विविधता के दर्शन का अवसर मिला है|छात्रों ने अपने अब तक के दौरों के बारे में गृह मंत्री को  बताया,गृहमंत्री ने छात्रों से कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण की सोच पर राष्ट्र विरोधी ताकतों को हावी नहीं होने देना चाहिये|वर्ष 2000 से भारत दर्शन का आयोजन हर साल किया जाता है,इस उद्देश्य से बच्चों को देश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत से रू-ब-रू कराना है|साथ ही उन्हें औद्योगिक, प्रौद्योगिकी तथा वैज्ञानिक क्षेत्रों में हुई प्रगति से परिचित होने का मौका भी मिलता है|इस साल इस दौरान बच्चों ने आमेर का किला, एल्बर्ट हॉल संग्रहालय, जूनागढ़ का किला, जयपुर का जंतर-मंतर और सिटी पैलेस, फतेहपुर सीकरी, ताजमहल, आगरा किला, कुतुब मीनार, लोटस टेंपल और राष्ट्रपति भवन देखा है और मेट्रो ट्रेन में सफर किया है|

0Shares

38 Comments on “जम्मू-कश्मीर के स्कूली छात्रों ने गृह मंत्री से मुलाकात की |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *