कलकत्ता विश्वविद्यालय ने ममता बनर्जी को सम्मानित किया |

कोलकाता/एजेंसी ;  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कलकता विश्वविद्यालय ने सामाजिक सेवाओं में दिये गये उनके योगदान को देखते हुए उन्हें डीलिट की उपाधि से नवाजा है,साथही  उनके द्वारा  साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना  की| यह उपाधी  पश्चिम बंगाल के कुलाधिपति सह राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी  ने उन्हें देकर सम्मानित  किया |इस अवसर पर सुश्री बनर्जी ने कहा, “आज मैं यहां आकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं,मैं कलकत्ता विश्वविद्यालय की विद्यार्थी रही हूं और इस विश्वविद्यालय से मुझे बेहद प्रेम है।”उन्होंने कहा, कलकता विश्वविद्यालय बहुत से आंदोलनों का साक्षी रहा है, विश्वविद्यालय आंदोलनों का पालना रहा है| दुनियाभर में प्रसिद्ध कलकता विश्वविद्यालय हमारे लिए गर्व का विषय है, नेताजी और स्वामीजी हमारी प्रेरणा के स्रोत हैं, विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए| हमें चरित्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना होगा, बंगाल कलकता विश्वविद्यालय के बिना अधूरा है|सुश्री बनर्जी ने कहा आज आपने मुझे जो सम्मान दिया है वह आज तक के मेरे काम के लिए है, यह सम्मान मुझे जीवन भर याद रहेगा| मेरा जीवन संघर्षों से भरा रहा है, मुझे अपने जीवन में बहुत अपमान सहना पड़ा है, यहां तक कि जब कभी किसी ने मेरा सम्मान किया तो इसके लिए मुझे अपमानित किया गया|

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *