ट्रायल जज की मौत मामले में 18 जनवरी को सुनवाई|

नईदिल्ली /एजेंसी  ; सुप्रीम कोर्ट ने  2005 के सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले के ‘ट्रायल’ जज बी एच लोया की मौत के मामले की स्वतंत्र जांच संबंधी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी |महाराष्ट्र के पत्रकार बंधूराज संभाजी लोने की याचिका पर वकील अनिता शिनॉय ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का  उल्लेख किया| उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए इसकी सुनवाई जल्द से जल्द करायी जानी चाहिए, न्यायमूर्ति मिश्रा ने उनकी दलीलें स्वीकारते हुए मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार 12  जनवरी 2018 तय किया है |इससे पूर्व  हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 470 सदस्यों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर सोहराबुद्दीन मामले की निचली अदालत में सुनवाई करने वाले पूर्व जज बी एच लोया की हुई  मौत की जांच की मांग की थी| इस जांच से संबंधित पत्र उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और बॉम्बे उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गई थी | बार एसोसिएशन ने स्व० लोया की संदिग्ध मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो या विशेष जांच दल से कराने की मांग की है|
गौरतलब है कि अभी तक इस मामले को लेकर एक आपराधिक रिट याचिका बॉम्बे उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ में दाखिल की गई है, जबकि पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास ने भी मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर मामले की न्यायिक जांच की मांग की है|
सोहराबुद्दीन शेख एवं उसकी पत्नी कौसर बी की कथित फर्जी मुठभेड़ में हुई हत्या से संबंधित मामले को 2012 में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर महाराष्ट्र स्थानांतरित कर दिया गया था| श्री लोया ने उस मामले की सुनवाई की थी,उनकी मौत नवम्बर 2014 में हो गयी थी|

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *