बिहार विधानमंडल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

बिहार विधान मंडल में बालू गिट्टी को लेकर दोनों सदनों में मुख्य विपक्षी दल राजद के सदस्यों ने हंगामा किया।बिहार विधानसभा की कार्रवाई शुरु होते ही प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद विधायक शक्ति यादव के कार्यस्थगन प्रस्ताव का मामला उठाते हुए कहा कि बालू पर सरकार द्वारा रोक के फैसले से राज्य में बरे पैमाने पर हुए बेरोजगार पलायन को मजबूर हो रहे हैं। बालू मजदूरी में लगे परिवार के सामने भूखमरी कि स्थिति पैदा हो गई है, मजदूर राज्य के बाहर रोजगाार को लेकर पलायन को मजबूर हो रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी, नोटबंदी से प्रदेश के लोग पूर्व से ही परेशान थे, राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी और बालू पर रोक के बाद लोगों के बीच भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राजद इस मामले को सदन से सड़क तक उठायेगी।प्रतिपक्ष बिहार सरकार के सभी कारनामा को लेकर जनता के सामने जल्द से जल्द रिपोर्ट जारी करेगी।राज्य सरकार ने ट्रक,ट्रेक्टर ही नहीं बैलगाड़ी और ठेला पर भी जीपीएस लगाने की बात कही है जो गलत है।गरीब लोग बैलगाड़ी और ठेला में जीपीएस कहां से लगा पायेंगे।इन्हीं सब मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे, अध्यक्ष के बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी सदस्य वापस अपनी जगह पर नहीं लौटे अंत में अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। 12 बजे पुनःसदन की शुरुआत होते ही विपक्षी सदस्य पुनः वेल मे आकर हंगामा करने लगे अध्यक्ष के समझाने के बाद जब सदस्य नहीं माने तो अघ्यक्ष ने पुनः सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।विधान परिषद में भी राजद सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे इसी बीच राजद की राबड़ी देवी और भाजपा के नवल किशोर यादव के बीच तीखी नोख-झोंक होने लगी,अंत में उपसभापति हारुण रशिद ने सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया। 2 बजे सदन की कार्रवाई शुरु होते ही राजद के सदस्य वेल में आकर सदन नहीं चलने देने की धमकी देकर हंगामा करना शुरु कर दिया, उपसभापति के कड़े तेवर को भांपकर राजद के सदस्य सदन से बाहर हो गये। राजद के सदन से बाहर होने के पश्चात उपसभापति ने सदस्यों द्वारा शिक्षा से जुड़े मामलों पर विभागीय मंत्री से उत्तर दिलाया। दोनों सदन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *