इमारत ए शारिया में मुस्लिम संस्था और बुद्विजिवियों की बैठक |

 पटना ; फुलवारीशरीफ इमारत ए शारिया के अमीर ए शारियत सह आॅल इंडिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के महासचिव मौलना सैयद  वली रहमानी ने कहा कि लोग  संविधान और कानून के दायरे मे रहे ,कोई ऐसा काम  न करें कि संविधान और कानून का उल्लंघन हो|रविवार को भारत में वर्तमान  स्थित  के विषय पर मुस्लिम संस्थाओ और बुद्विजिवियों की बैठक में अमीर ए शारियत ने इमारत ए शरिया के सचिव मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी को आदेश देते हुये कहा कि सारे मुस्लिम संस्थाओं के जिम्मेदार के साथ एक प्रतिनिधि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलें और  वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए समस्याओं का निष्पादन की अपील करे|उन्होनें कहा कि बिहार के बजट में जो अल्पसंख्यक के लिए राशि अवंटित की गयी है उस पर सीधी निगरानी करनी होगी| इमारत ए शरिया के सचिव मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने बैठक का उद्देश्य बताते हुये कहा कि पूरे भारत में वर्तमान स्थित चिंताजनक है| वर्तमान स्थित से निपटने के लिए अमन पसंद लोगों को आगे आना होगा और एकजुटता के साथ रहना होगा|जमाइत ए उलेमा बिहर के सचिव  हुस्न अहमद कादरी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष लोगों को लेकर  कानून के साथ चल कर ही  संप्रदायिक ताकतों से सामना करना होगा| एदारा शरिया के सचिव हाजी सनाउल्लाह ने कहा कि  सारे मुस्लिम संस्थानों को साथ मिलकर मुस्लिम समस्याओं का हल के लिए प्रयास करना चाहिए|शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष  इरशाद अली आजाद ने वक्फ संपित्त पर अतिक्रमण को लेकर चिंता जतायी| इसके अलावे  प्रों डा शकील अहमद कासमी , रागिब हुसैन अधिवक्ता ,  जावेद इकबाल अधिवक्ता , पत्रकार डा रेहान गणी सहित कई लोगों  ने अपने विचारों से बैठक में अवगत कराया|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *