स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास हेतु निजी क्षेत्र में निवेश की आवश्यकता ; राज्यपाल |

kowind,17.02.17 पटना ; राज्य एवं केन्द्र सरकार दोनों स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हैं|बिहार मेें ग्रामीण एवं प्रखंड स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला मुख्यालय के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास एवं निःशुल्क  दवा वितरण के कार्य किये जा रहे हैं|राज्य के विभिन्न अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पीटल के रूप में विकसित किया गया है|इस बात की चर्चा महामहिम राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने स्थानीय होटल मौर्या के सभागार में इंडियन ऐपीलेप्सी एशोसियेशन द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही|उन्होंने कहा कि पटना एम्स, आई॰जी॰आई॰एम॰एस,पी॰एम॰सी॰एच॰ आदि को भी सुविकसित करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं,जिससे असाध्य रोगों की चिकित्सा के लिए बिहारवासियों को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े| उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास हेतु निजी क्षेत्र में भी निवेश की आवश्यकता है|नीजी अस्पतालों को भी कम खर्च पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करानी चाहिए|अभिवंचित वर्ग के रोगियों या बी॰पी॰एल॰ सूची में सूचीबद्ध परिवारों के रोगियों के लिए भी नीजी अस्पतालों में कम खर्च पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए|उन्होंने कहा कि चिकित्सा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें ऐसे निरन्तर शौध की जरूरत है, जो जन कल्याणकारी होने के साथ-ंसाथ कम खर्च पर भी आधारित चिकित्सा पद्धति को विकसित करने में सहायक हों|उन्होंने कहा कि वस्तुतः ‘मिरगी’ रोग पर आधारित इस सम्मेलन में भी यह विचार होना चाहिए कि इस रोग से संबंधित जन-जागरूकता विकसित करने के साथ-ंसाथ इसके नियंत्रण हेतु बेहतर चिकित्सा यव्यवस्था कैसे सुनिश्चित की जाय| किसी भी रोग के निदान हेतु चिकित्सा सुविधाएँ जबतक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब व्यक्ति तक नहीं पहुँच जाती, हमें निश्चिंत नहीं बैठना हैे| उन्होंने विश्वाश व्यक्त किया कि यह सम्मेलन मिर्गी रोग से मुक्ति की दिशा में एक सार्थक प्रयास के रूप में याद किया जाएगा|कार्यक्रम में राज्यपाल ने संस्था के जर्नल एवं स्मारिका का भी विमोचन किया|सम्मेलन को इंडियन एपीलेप्सी सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा डाॅ॰ बी॰बी॰ नाडकरनी, इंडियन एपीलेप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ॰सतीश जैन, सोसाइटी के महासचिव डाॅ॰ मनमोहन मेहदीरत्ता ने भी संबोधित किया|इस अवसर पर विभिन्न देश एवं प्रान्तों से आये प्रमुख चिकित्सकों सहित आई॰जी॰आई॰एम॰एस॰ के निदेषक डाॅ॰ एन॰आर॰ विश्वाश तथा डाॅ॰ ए॰के॰ अग्रवाल भी उपस्थित थे|स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ॰ गोपाल प्रसाद सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ॰ अशोक कुमार ने किया|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *