बिहार के २२ जिलों में गंभीर हुआ जल संकट ; पप्पू यादव |

नईदिल्ली ; जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन (उर्फ) पप्पू यादव ने देश भर में जल संकट और सुखाड़ की समस्याओं को देखते हुए इससे निपटने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने की मांग केंद्र सरकार से की है|लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने कहा कि देश के ३६० जिले जलसंकट की समस्या से जूझ रहे हैं|बिहार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि २२ जिलों में स्थिति गंभीर है कई जिलों में भू-गर्भीय जलस्तर ३०० फीट नीचे चला गया है|लोगों को जो पानी मिल रहा है वह पीने लायक नहीं ह, उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि बिहार में  गंगा, कोसी, कमला, महानंदा, गंडक, सोन समेत १४ बड़ी नदियां बहती हैं इसके बावजूद राज्य वासी जलसंकट से जूझ रहे हैं|सांसद ने कहा कि आज देश की १२० करोड़ आबादी तक पानी पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए|सांसद  ने रेल बजट की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा के दौरान कोसी और सीमांचल की लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग सरकार से की|उन्होंने सहरसा में तत्काल ओवरब्रिज का निर्माण, कई गाडि़यों का किशनगंज में ठहराव, पटना और दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलाने, कुरसैला-बिहारीगंज रेलवे लाइन को शीघ्र पूरा करने, अररिया से सुपौल तक रेललाइन का निर्माण करने की मांग उठायी|श्री यादव ने कहा कि कोसी के विकास में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका है और योजनाओं के पूरा होने से विकास को गति मिलेगी|
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *