केरल के पुतिंगल मंदिर में लगी आग सैकड़ों की हुई मौत |

kerala-putingal tempal ,10.04.16 केरल ; नवरात्रा के दौरान हुई आतिशबाजी में कोल्लम के पुतिंगल मंदिर में लगी आग के वजह से लगभग ११० से अधिक श्रद्धालुओं की मौत असमय जलकर हो गई जबकि ४०० के लगभग श्रद्धालु इस दौरान घायल हो गए जिनका ईलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है|घटना की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया और राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चंडी को हर संभव मदद का भरोषा दिया घटना स्थल केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से लगभग ६० किलोमीटर की दुरी पर स्थित है|प्रधानमंत्री ने मृतक के परिवारवालों को २-२ लाख एवं घायल को ५० हजार रुपया देने की घोषणा की|घटना की जानकारी पश्चात राज्य के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई और घटना की जाँच हेतु जाँच आयोग के गठन का फैसला किया यह आयोग अगले छः माह में जाँच रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी|घटना के पश्चात दो मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें एक मंदिर कमिटी और दूसरा ठेकेदार के ऊपर दर्ज किया गया|मुख्यमंत्री श्री चंडी ने सभी मृतक के आश्रितों को १०-१० लाख,गंभीर रूप से घायल को २-२ लाख एवं आंशिक रूप से घायल को ५० हजार रुपया देने की घोषणा किया| घटना के पश्चात एनडीआरएफ और आर्मी के जवान लोगों के सहायतार्थ घटना स्थल पर मौजूद हैं|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *