दिव्यांगों को जारी किए जाएंगे विशिष्ट पहचानपत्र ; गहलोत |

thawarchand gahlot,14.03.16 ओडिशा ; केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि विशिष्ट पहचानपत्र (यूआईडी) लागू करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है और इसे एक वर्ष के भीतर पूरा करने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं|स्थानीय स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाघाटन हेतु आए थे|उन्होंने ओडिशा के बोलांगीर के एनआईआरटीएआर में एक उपग्रह केंद्र की आधारशिला भी रखी|इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और जगतसिंहपुर के सांसद डा. कुलामणि सामल भी उपस्थित थे|श्री गहलोत ने संस्थान में आयोजित मेगा सर्जिकल कैंप का भी दौरा किया,इस कैंप में ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से आए बीमार लोगों का मुफ्त में ऑपरेशन किया गया है|दोनों मंत्रियों और उपस्थित अतिथियों द्वारा एससी-एसटी लाभकर्ताओं को स्वरोजगार किट भी वितरित की गई|इन लोगों ने विभिन्न रोजगार ट्रेडों में संस्थान द्वारा दिया गया व्यावसायिक प्रशिक्षण हासिल किया है, कैंप में ५६ दिव्यांगों को सहायता एवं सहायक उपकरण भी वितरित किए गए|श्री गहलोत ने घोषणा की कि अस्पताल में ईलाज के लिए मरीजों के लंबे इंतजार को देखते हुए संस्थान को सभी तरह की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी|ताकि यहां सौ बिस्तर वाले अस्पताल को २०० बिस्तर वाले अस्पताल में तब्दील करने के लिए इमारत और अन्य आधारभूत ढांचा विकसित किया जा सके| केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि संस्थान में खाली पड़े पदों का पुनःसत्यापन कराया जाएगा और इन्हें भरने की प्रक्रिया में जल्द ही गति लाई जाएगी| 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *