सड़क बनेगा तभी गाँव का विकास होगा ; शैलेश कुमार |

पटना ; ग्रामीण क्षेत्रों के अनजुड़े गाँवों और बसावटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाएगा,उक्त जानकारी सूचना भवन स्थित संवाद कक्ष में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कही|उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत ग्रामीण सड़कों का निर्माण उन्नयन आदि कार्यो को किया जाएगा|उन्होंने कहा कि सड़क बनेगा तो गाँव का विकास होगा, इस वित्तीय वर्ष में फरवरी २०१६ तक ३८०९.३३करोड़ की राशि व्यय कर ५१८० कि0मी0 ग्रामीण सड़क एवं ४८३५ मीटर पुलों का निर्माण पूर्ण हो चुका है|उन्होंने बताया कि ग्रामीण आधारभूत संरचना कोष के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में ७०३.७७ करोड़ रूपये उपलब्ध था जिसके विरूद्ध कुल ४५४.३१ करोड व्यय कर १००.३९ कि0मी0 ग्रामीण सड़कों एवं २७२० मी0 पुलों का निर्माण किया जा चुका है|उन्होंने बताया कि ५ वर्षो में २५० से अधिक आबादी वाले गाँवो एवं टोलों के सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा|मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के ‘‘सात निश्चय’’ कार्यक्रम के तहत बिहार आगे बढेगा और विकास की रौशनी अंतिम लोगों तक पहुँचाकर प्रगति के लक्ष्य को पूरा करेंगे|इस अवसर पर विभागीय सचिव विनय कुमार ने विस्तार से पावर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विभाग के कार्यों एव उपलब्धियो की जानकारी दी|

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *