कानून के राज की बात करना बेईमानी ; कुशवाहा |

bhagwan kushwaha,30.01.16 पटना ; जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव में किए वादे को अब पूरी तरह से लागू करने का समय आ गया है| लेकिन सरकार अब देशी – विदेशी का राग अलाप रही है क्योंकि कांग्रेस विदेशी शराब बनवाती है, जदयू बेचवाती है और राजद के लोग पीते हैं| इसलिए हमारी पार्टी सरकार से मांग करती हैं कि चुनाव में किए वादे के अनुसार देशी – विदेशी की गणित में जनता को उलझाए बिना पूर्ण शराब बंदी लागू किया जाना चाहिए श्री कुशवाहा इस बात का उल्लेख आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कर रहे थे|सत्ताधारी दलों के विधायकों द्वारा महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध को राज्य के लिए शर्मसार करने वाला बताते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि एक ओर सरकार आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर उनके ही विधायक महिला के साथ छेड़खानी करते हैं|उनके विधायक पर लड़की को भगाने का मुकदमा दर्ज होता है,उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है|राजद विधायक के बेटे ने कानून को हाथ में लेते हुए डॉक्टर को पीट दिया ऐसे में सत्ताधारी दलों द्वारा कानून के राज की बात करना बेईमानी है|श्री कुशवाहा ने कहा कि राज्य में अब किसानों के लिए खेती करना भी मुहाल हो गया है सरकार की गलत नीतियों की वजह से धान का क्रय नहीं हो पा रहा है,इससे किसानों को लाभकारी मूल्य नहीं मिल पाता है|जन अधिकार पार्टी (लो) सरकार से मांग करती है कि अविलंब किसानों के धान की खरीदारी सुनिश्चत हो और उन्हें बोनस दिया जाए|संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री कुशवाहा ने ३० जनवरी २०१६ को पटना के गांधी मैदान में उनके नेतृत्‍व में उपावस की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो फरवरी को पार्टी बिहार के लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद के जयंती अवसर पर राज्य भर के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी| संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू और रंजन सिन्हा उपस्थित थे |
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *