राज्यपाल ने ५०० गरीबों के बीच कम्बल वितरित किए |

kambal witaran,20.1.16 पटना ; गरीबों को  अपने लिए स्वास्थ्य-सुविधाएँ एवं मूलभूत जीवनरक्षक सामग्रियों  को  शासन-व्यवस्था एवं सरकार से प्राप्त करने का पूरा हक है, गरीबों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाएँ उनपर कोई कृपा नहीं होती |उक्त विचार महामहिम राज्यपाल राम नाथ कोविंद  ने दानापुर के राजकीय मध्य विद्यालय लालकोठी परिसर में इंडियन-रेडक्राॅस सोसाइटी की बिहार स्टेट ब्रांच द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह को संबोधित करते हए कहा |राज्यपाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी बिहार सराहनीय कार्य कर रही है तथा पिछले दिनों इसके द्वारा नेपाल के भूकंप एवं तमिलनाडू में बाढ़ की प्राकृतिक आपदा के समय क्रमशः ५० लाख रूपये की दवाईयां एवं १० लाख नकद उपलब्ध कराया था |महामहिम  ने रेडक्राॅस से युवाओं एवं महिलाओं को जोड़ने पर बल दिया तथा सोसाइटी को अपने कार्य-क्षेत्र में विस्तार की सलाह दी जिससे समाज के हर वर्ग के लोग इसमें अपनी सेवायें दे सकें इस अवसर पर राज्यपाल ने ५०० गरीबों के बीच कंबल वितरित किए|कार्यक्रम को  सोसाइटी के उपाध्यक्ष डाॅ0 डी. के.श्रीवास्तव, सुधा वर्गीज, डाॅ0 आर.एन.सिंह, डाॅ0अजय कुमार एवं डाॅ0 ए.ए. हई ने भी संबोधित किया |

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *