राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वसंत रंगोत्सव’ का आयोजन हुआ

पटना : राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने वसंत पंचमी के अवसर पर राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वसंत रंगोत्सव’ का उद्घाटन किया|कार्यक्रम में श्रीमती सुदीपा घोष ने भरतनाट्यम एवं जयदेव ने अष्टपदी पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी, मुरली वादक मिथलेश प्रसाद की जुगलबंदी में सितार वादक नीरज पाठक एवं तबला वादक शान्तनु राय शामिल थे|रमाकांत गायकवाड द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी गई, इनके साथ सारंगी पर संगीत मिश्रा, तबला पर कौस्तुभ तालेकर, हारमोनियम पर सुधाँशु घारपुरे और तानपुरे पर योगेश दिवे ने संगत किया|इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा,सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती शारदा सिन्हा एवं अन्य कलाकार,विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण,म्यूजिक डिपार्टमेंट के शिक्षकगण, विद्यार्थीगण ,अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित थे|

 

 

0Shares