मिथिला के हर मांगलिक कार्य की सामग्री उपलब्ध : स्वर्णिम

नई दिल्ली : मिथिला की बेटी दिल्ली में रह रहें मिथिलांचल के लोगो को ही नही बल्कि पुरे देश के लोगों को शादी, कोजगरा, दुरागम्न, मुंडन, उपनयन आदि मांगलिक कार्य में उपयोग आने वाले सभी वस्तुओं को उपलब्ध करवा रही है|चतरा मधुबनी की बेटी और खिरखिया नेपाल की बहू स्वर्णिम कर्ण इस स्वालंबी बिजनेस से लोगो को शादी विवाह अथवा अन्य मांगलिक कार्यों में उपयोग में आने बाली सभी सामान उपलब्ध तो करा ही देती हकरने के ही पारिवार के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना रही है|ऐसे ही एक सेंटर दिल्ली के कोंडली में मिथिला यूज के नाम से चला रही स्वर्णिम कर्ण के सेंटर पर जदयू नेता मनोज लाल दास मनु दिल्ली में रह रही मुस्कान @ रौशनी के साथ सेंटर का भ्रमण किया|स्वर्णिम कर्ण बताती है कि इस  व्यवसाय की शुरुआत उसने दिल्ली में रह रहें लोगो को हो रहे दिक्कतों को देखने के बाद सोची|एक तो सभी समान मिलते नही थी मिलती भी थी कही दूर जाने में लोगों को काफी परेशानी होती थीं, कई बार लोगों को एन शादी के वक्त दरभंगा मधुबनी जाना परता था लेकिन अब सभी सामान एक ही जगह मिल जाती है|स्वर्णिम बताती है कि यह कार्य शुरू करने के लिय उसके पति रमेश कंठ से मात्र पांच हज़ार रूपया मिला था, उसी रकम से आज उसने तमाम मांगलिक कार्यों में उपयोग होने वाली लगभग सभी सामग्री को उपलब्ध करा रखा है| अब तो दरभंगा मधुबनी से कच्चा सामान मंगा कर मांगलिक कार्यों में उपयोग में आने वाले वस्तुओ का निर्माण कर ऑन लाइन ऑफलाइन लोगों को उपलब्ध करती है|सारे सामान पहुंचाने में लगी स्वर्णिम ने अलग से एक दुकान भी कुंडली एसबीआई के निकट ले रखा है, वहा उपस्थित दिल्ली में रह रही श्रीमती मुस्कान @रौशनी कर्ण ने बताया वे पिछले दस साल से दिल्ली में रहती है यहा मिथिला के लोगों को शादी दुराग्मण मुंडन उपनयन आदि मांगलिक कार्य के सामानों की काफी दिक्कत होती थीं लोगों के अपने गांव से मंगना परता था|अचानक शादी ठीक हो जानें या जो शादी के लिए दिल्ली आते है उनके लिए अब चिंता की कोई बात नही है अब सारा सामान स्वर्णिम कर्ण उपलब्ध करवा रही हैं|

 

0Shares