जीविका एवं बिमहास ने किया एम.ओ.यू.

पटना : अस्पताल प्रबंधन सहयोग सेवाओं के कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) एवं बिहार मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान  (BIMHAS), कोईलवर, भोजपुर के बीच आज  एम.ओ.यू.  (MoU) हस्ताक्षरित किया गया| यह एम.ओ.यू. जीविका द्वारा संचालित “दीदी की रसोई“ के द्वारा BIMHAS  (बिमहास) के अन्तःवासी मरीजों को कैंटीन सुविधा, हाउसकीपिंग (सफाई एवं लाॅन्ड्री) तथा मरीजों के कपड़ों की सिलाई की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है| इस एम.ओ.यू. पर जीविका की तरफ से राहुल कुमार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं  BIMHAS (बिमहास) की ओर से डाॅ. जयेश रंजन द्वारा हस्ताक्षर किया गया| इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सभागार में किया गया, इस कार्यक्रम में प्रत्यय अमृत अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, के. सेंथिल कुमार सचिव स्वास्थ्य विभाग, कौशल किशोर अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे|

 

 

 

 

0Shares